नगर की के०डी मैथ &फिजिक्स कोचिंग के छात्र ने लहराया जिले में परचम।।

रामपुरा:यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित हुआ।नगर व क्षेत्र में विगत चार वर्षों से टॉपर देने वाली कोचिंग के छात्र मोहित माहेश्वरी पुत्र सत्यप्रकाश महेश्वरी निवासी कदमपुरा(नरौल)ने इंटरमीडिएट में 477/500(95.4%)अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान पाकर कोचिंग व माता पिता का नाम रोशन किया।मोहित समर सिंह इंटर कॉलेज का छात्र है।
कोचिंग के डायरेक्टर प्रसेनजित गौतम ने बताया की मोहित पढ़ने में काफी तेज है।मोहित ने काफी मेहनत कर फिजिक्स विषय में 97 अंक प्राप्त कर कोचिंग संस्थान का नाम रोशन किया कोचिंग के अन्य छात्र अर्जुन राजावत,हिमांशु पुत्र धर्मेंद्र टेलर,मनमोहन पुत्र रवि शंकर,रामेंद्र दीक्षित,मिलन प्रकाश,रिया भदौरिया,सुंदरम,रेशमा,शिवम कुमार पुत्र जगमोहन,दीपिका,आर पी राजपूत ने भी अच्छे अंक प्राप्त करके कोचिंग संस्थान का नाम रोशन किया।
उक्त छात्र एवम छात्राओं को कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर पी एस गौतम ने सभी बच्चों को सम्मान कर पुष्पमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।