नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात।।
रामपुरा (जालौन):- रविवार को नगर पंचायत रामपुरा कार्यालय पर चेयरमैन गायत्री वर्मा व अधिशाषी अधिकारी राजीव कुमार व भाजपा कार्यकर्ताओ सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 105 वें मन की बात कार्यक्रम को सुना। प्रधानमंत्री मोदी जी ने जी 20 के सफल आयोजन और संसद में महिला शक्ति बिल पेश होने पर जनसंवाद किया. पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में कई ऐसी घटनाओं का जिक्र किया जिनसे जनता सीधे तौर पर सरकार से जुड़ाव महसूस करती है. दरअसल हर महीने की अंतिम रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से जनता से संवाद करते हैं. पिछले महीने 27 अगस्त 2023 को मन की बात कार्यक्रम का 104वां संस्करण प्रसारित किया गया था. एक अध्ययन के अनुसार लगभग 23 करोड़ लोग मन की बात कार्यक्रम को नियमित रूप से सुनते हैं, इस कार्यक्रम की शुरुआत 2014 में की गई थी.
उक्त मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष गायत्री वर्मा,अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार,सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।