Homeजालौननगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक शिवकुमार के सेवानिवृत्त होने पर नगर पंचायत...

नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक शिवकुमार के सेवानिवृत्त होने पर नगर पंचायत ने किया विदाई समारोह।।

नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक शिवकुमार के सेवानिवृत्त होने पर नगर पंचायत ने किया विदाई समारोह।।
नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक शिवकुमार के सेवानिवृत्त होने पर नगर पंचायत ने किया विदाई समारोह।।

रामपुरा:- नगर पंचायत रामपुरा को अपने जीवन के 33वर्ष 5 दिन सेवा देने वाले नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक शिव कुमार के आज सेवानिवृत्त होने पर नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह द्वारा विदाई समारोज का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नगर पंचायत के संरक्षक गुप्ता जी द्वारा की गई।

चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह द्वारा सेवानिवृत्त हुए शिवकुमार के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे बताते हुए कहा कि लिपिक शिवकुमार के पूरे कार्यकाल में उनके ऊपर कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं लगा। नगर के विकास कार्यों में शिवकुमार लिपिक का बहुत योगदान हैं।

चेयरमैन द्वारा भावुक होते हुए अपने शब्दों को में लिपिक शिवकुमार से कहा कि वो ये न समझे के उनका दायित्व नगर पंचायत से खत्म हो गया हैं। आज से उनको नई जिम्मेदारी देते हुए नगर पंचायत के संरक्षक के रूप में समय समय पर अपना योगदान देते रहे।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार ने कार्यक्रम को समापन की घोषणा करते हुए चेयरमैन के साथ फूल मालाओं से शिवकुमार लिपिक को विदा किया।

कार्यक्रम में चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह, अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार, लिपिक मैथलीशरण, सभासद शाहिद खान, गुड्डू, रामू गुर्जर, महेन्द्र सिंह, ब्रह्मप्रकाश व जितेन्द्र, नरेन्द्र, महेंद्र, अंकुर मिश्रा, सुबोध, सन्तोष व सफाईकर्मियों सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular