नगर में बड़े हादसे को दावत दें रही हैं विद्युत केवले।।
रामपुरा(जालौन):- नगर में वर्षों से चली आ रही बिजली की केवलों के टूट कर सड़क पर गिरने की शिकायत खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। एक सप्ताह में नगर में चार बार बिजली की केवलों ने टूट कर सड़क पर गिरकर दीवाली मना चुकी हैं।
नगर में प्रमुख चौराहे व रिहायसी इलाकों में बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए बिछाई गई बिजली की केवले कोई बड़ी दुर्घटना को दावत दे रही हैं। एक सप्ताह के अन्दर नगर में चार बार दिन व रात में आतिशबाजी की तरफ ये बिजली की केवले टूट कर गिर चुकी हैं। जिनकी मरम्मत में 3 से 4 घंटे का समय आराम से लग जाता हैं। जबकि इन क्षतिग्रस्त व पुरानी हो चुकी केवलों को बदले के लिए विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार कहा जा चुका है। परन्तु धरातल पर कोई अभीतक कोई कार्य शुरू नहीं कराया गया। 15 तारीख की रात्रि को वार्ड नं 11 झण्डा चौराहे वाले मुहल्ले में संजय गुप्ता के घर के पास शाम 7 बजे के लगभग बिजली की केवलों में आग लगने के साथ साथ पूरी केवले आतिशबाजी के तरह जमीन पर आप गिरी। गलिमत रही किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। जबकि शाम के समय मुहल्ले में छोटे छोटे बच्चे खेलते रहते हैं। बिजलीघर पहुँचकर सप्लाई बंद कराई गई। वही दूसरी तरफ 16 तारीख को दिन में 3 बजे के लगभग सराफा बाजार वाले तिराहे पर बिजली के केवलों में तेज चिंगारी के साथ आग लग गई तथा केवले सड़क पर आ गिरी। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय बाजार में काफी भीड़ थी। केवलों में हो रही स्पार्किंग को देख ग्राहक तो दूर दुकानदार अपनी दुकानें छोड़कर दूर भाग गये। शाम तक कही 8 बजे बिजली सप्लाई चालू की गई।
एसडीओ अभिषेक सोनकर ने कहा कि तत्काल केवलों को बदलवाने के लिए कंपनी से बात की जा रही हैं। जल्द ही इस गंभीर समस्या से नगरवासियों को निजाद मिलेगी।