Homeबुन्देलखण्ड दस्तकनगर में विकास कार्यों से वंचित है चितौरा माधौगढ़ सड़क मार्ग ।।

नगर में विकास कार्यों से वंचित है चितौरा माधौगढ़ सड़क मार्ग ।।

नगर में विकास कार्यों से वंचित है चितौरा माधौगढ़ सड़क मार्ग ।।

माधौगढ़ (जालौन ) सभासद अरविंद सिंह सेंगर उर्फ ध्रुव सिंह सेंगर ने कहा वार्ड नंबर दो विकास कार्यों से वंचित होने की चिंता जाहिर करते हुए बताया कि नगर पंचायत में ऐसी कई गलियां है जिसमें दिन भर आवागमन रहता है बच्चे स्कूल जाते हैं उनको पानी में निकल कर जाना पड़ता है। अगर कोई बीमार पड़ जाए तो वहां पर चार पहिया वाहन भी नहीं पहुंच पाते हैं इस पर शासन प्रशासन की नजर क्यों नहीं पड़ रही है मुख्य बात तो यह है कि बम्बी से सिहारी सड़क मार्ग पर जाने वाला रास्ता बहुत खराब है। काली माता मंदिर के आसपास कई गलियां हैं जो कि बहुत ही खराब ही नहीं बल्कि उन्हें रास्ता कहने भर में लोग सोचने को मजबूर हो जाते हैं। सेंगर का कहना है कि मैंने जिला मुख्यालय पर सीडीओ भीमजी उपाध्याय को भी एक पत्र दिया है । अगर हमारे वार्ड की सड़क नहीं बनती है तो मैं जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक अपना आवेदन दूंगा। उन्होंने कहा कि इस वार्ड को हमें स्वच्छ और चमकदार बनाना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular