Homeबुन्देलखण्ड दस्तकनदीगांव के बी०डी०ओ०विपिन कुमार का हुआ प्रमोशन

नदीगांव के बी०डी०ओ०विपिन कुमार का हुआ प्रमोशन

नदीगांव के बी०डी०ओ०विपिन कुमार का हुआ प्रमोशन

उरई (जालौन)वर्तमान में विकासखंण्ड नदीगांव में तैनात खंण्ड विकास अधिकारी विपिन कुमार का क्लास वन के आधार पर हुआ प्रमोशन राज्यपाल (उत्तर प्रदेश) दे सकते हैं बड़ी जिम्मेदारी क्योंकि जिले में डीसी मनरेगा का पद रिक्त पड़ा हुआ है।इस आधार पर उपायुक्त (श्रम रोजगार) यानी कि डी०सी० मनरेगा की मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी जिले के लिए होगी यह बड़ी खुशखबरी।हालांकि विपिन कुमार नदीगांव के खंण्ड विकास अधिकारी बनने के पहले महेबा ब्लाक में खंण्ड विकास अधिकारी पद पर तैनात रहे। और उन्होंने महेबा ब्लाक में खंण्ड विकास अधिकारी के पद पर तैनाती के समय सरकार के मनसानुसार सभी कर योजना को जंक्शन पहुंचने का काम किया।महेबा ब्लाक से स्थानान्तरण होने के बाद विपिन कुमार बी०डी०ओ० नदीगांव बनाए गए,और वहां पर भी सरकार की जन कल्याण योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम किया  हैं।अब इस समय वर्तमान में उनका क्लास वन में प्रमोशन हो गया है। मिल सकती है जिले की बड़ी जिम्मेदारी क्योंकि डीसी मनरेगा का पद इस समय रिक्त पड़ा हुआ है।एक भेंट वार्ता में उन्होंने बताया कि क्योंकि जिले में इस समय डी०सी० (मनरेगा) का पद खाली है तो उन्हें डी०सी०(मनरेगा) का पद ही सोंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार की जनकल्याण योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने एवं मनरेगा से जुड़ी समस्याओं का निधान हर एंगल से किया जाएगा।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #viralpics #hindinewslive  #viralnews #todaynews  #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन  #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular