नदीगांव थाना परिसर में नवरात्रि, दशहरा, देवी विसर्जन को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

शांति पूर्वक मनाये नवरात्रि व दशहरे का पर्व -प्रभारी निरीक्षक उमा कान्त ओझा

नदीगांव -नवरात्रि दशहरा, देवी विसर्जन को लेकर थाना परिसर नदीगांव में हुई शांति समिति की बैठक जिसकी अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक उमाकान्त ओझा ने की!इस दौरान उन्होंने कहा नवरात्रि और दशहरा का पर्व शांति पूर्वक मनाये,शासन की गाइड लाईन का पालन करें और आदेश अनुसार देवी प्रतिमाएँ विसर्जित करें कोई समस्या हो तो पुलिस प्रशासन को अवगत कराएं, नदीगांव पुलिस सदैव 24 घंटे नगर व क्षेत्र में आपकी सेवा में हाजिर रहेंगी!क़ानून का पालन करें और पालन न करने पर होगी कार्यवाही!नगर में पांच जगह देवी प्रतिमाएँ रखी जायेगी जो बड़ी माता,ओजस्वनी स्कूल के पास,छोटी माता मंदिर, कटरा मुहल्ला, बस स्टेण्ड के पास सभी जगह के आयोजन कर्ता बैठक मे मौजूद रहें!इस अवसर पर एस आई गोकुल सिंह, शिवशंकर सिंह , शिवराज, दीवान विनोद, कमल गोड़, हेमंत यादव, नगर के लोगों में रामस्वरूप कुशवाहा नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि, विनोद गुबरेले ,दशरथ रत्नाकर हेमंत यादव,राजू मिश्रा पत्रकार नन्दलाल चौरसिया, साकिर खान,राहुल सविता, कल्लू यादव,कुनाई सविता, छोटू सोनी, प्रभात,शिवम, संजय आदि लोग मौजूद रहें!