नदीगांव पुलिस ने एस एस आई प्रमोद कुमार यादव के एट स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन किया
संवाददाता : अंजनी सोनी
नदीगांव-नदीगांव पुलिस ने एस एस आई प्रमोद कुमार यादव का एट कोतवाली में एस एस आई के पद पर एट स्थानांतरण पर थाना प्रभारी नदीगांव व पुलिस स्टॉफ ने विदाई समारोह का आयोजन किया!इस अवसर पर फूल माला और पुष्प, गिफ्ट भेंट कर उन्हें विदाई दी!इस दौरान एस एस आई ने कहा मेरे इन 9 माह में मेरे द्वारा किसी को कोई परेशानी हुई हो तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूँ !क्षेत्रीय लोगों ने फूल माला पहनाकर कर उनके अच्छे कार्यो की सराहना करते हुए विदाई दी!इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोशियन नदीगांव के नगर अध्यक्ष नन्दलाल चौरसिया ने गिफ्ट भेंट की और शुभकामनायें दी और इस मौके पर थानाध्यक्ष उमा कान्त ओझा, एस आई शीलवंत सिंह, एस आई गोकुल सिंह, शिव राज, दीवान उदय यादव,दीवान हरिचंद्र यादव, अजय यादव,विनोद कुमार, आदित्य तिवारी,धर्मेंद्र सचान,हेमंत यादव, राम गोपाल,संदीप कुशवाहा, मोहित पत्रकार हेमंत यादव,महिला सिपाही व पुलिस आदि स्टॉफ व क्षेत्र के लोग मौजूद रहें!