नदीगांव से कोंच मार्ग पर गड्डे ही गड्डे जगह जगह उखड़ी पड़ी सड़क गड्डो में बरसात का भरा पानी

नदीगांव सड़क व गड्डे दें रहें हादसों को दावत

नदीगांव (जालौन)नन्दलाल चौरसिया -नदीगांव सड़क पर गड्डे ही गड्डे उखड़ी पड़ी सड़क जिम्मेदार मौन क्षेत्र वासी परेशान, दिन रात चल रहें ओवर लोड बालू भरे ट्रक नदीगांव व क्षेत्र के लोगों को हो रही परेशानी पैदल चलना भी हो रहा मुश्किल नदीगांव कोंच मार्ग की हालत खराब, सड़क उखड़ी पड़ी है, और जगह जगह बड़े बड़े गड्डे हो गये है, बारिश होने से गड्डो में भरा पानी, राहगीरों व वाहन चालकों को सड़क पर चलने में हो रही परेशानी!नदीगांव क्षेत्र के लोगों की अपील है, नदीगांव मध्य प्रदेश बॉडर से कोंच मार्ग का चौड़ी करण और नवीनीकरण जल्द करवाया जाये!जिससे लोगों को परेशान न होना पड़े और कोई सड़क दुर्घटना न हो, लोग सुरक्षित रहें!गिदवासा गांव की सड़क जो की मध्य प्रदेश की और जाती है सड़क के दोनों और बहुत गहरे और बड़े गड्डे है, कभी भी हो सकता है बढ़ा हादसा, कई महीने हो गये फिर भी नेता, प्रशासन जिम्मेदार नहीं दें रहें कोई ध्यान देख कर भी कर देते है अनदेखी कर रहें कोई बड़ी दुर्घटना का इंतजार!