नमामि गंगे योजना शासन की विशेष प्राथमिकता में है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिए-डीएम

0
149

चित्रकूट- जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय की अध्यक्षता में नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति उत्तर प्रदेश राज्य पेयजल एवं स्वच्छ भारत मिशन आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों से कहा कि नमामि गंगे योजना शासन की विशेष प्राथमिकता में है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिए जो लक्ष्य भूमि चिन्हित का सभी तहसीलों को दिया गया है उसके प्रस्ताव तत्काल दे दिए जाएं उन्होंने कहा कि जिन गांव में जमीन चिन्हित करके दी गई है अगर वह उपयुक्त नहीं है तो अगल बगल के गांव में चिन्हित कर शासकीय भूमि उपलब्ध कराएं।

उन्होंने कहा कि अपने-अपने तहसील के अंतर्गत धान क्रय केंद्रों का भ्रमण कर निरीक्षण करें कहीं पर कोई कमी नहीं होना चाहिए ताकि किसानों को कोई समस्या न हो उन्होंने कहा कि ड्रोन सर्वे का कार्य समय से पूर्ण कराएं अविवादित वरासत का जो अभियान चल रहा है उसमें भ्रमण कर तेजी से कार्य को कराया जाए उन्होंने कहा कि ठंड को देखते हुए अपनी अपनी तहसील के अंतर्गत गांव में निराश्रित एवं असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरण व अलाव की व्यवस्था कराएं तथा क्षेत्र का भ्रमण करके सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि गो आश्रय स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देखें अगर कहीं पर कमियां मिले तो तत्काल खंड विकास अधिकारियों से निस्तारण कराएं तथा गौशाला के निरीक्षण में तहसीलदार और नायब तहसीलदार व कानूनगो तथा लेखपालों को भी लगाया जाए।

बैठक में उप जिलाधिकारी करबी राम प्रकाश, राजापुर राहुल कश्यप, मऊ नवदीप शुक्ला, मानिकपुर संगम लाल, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।