नम आँखों से हुई कॉन्स्टेबल राकेश कुमार की विदाई
रामपुरा, जालौन । रामपुरा थाना क्षेत्र के जगम्मनपुर चौकी में तैनात कॉन्स्टेबल राकेश कुमार की जगम्मनपुर के ग्राम वासियो ने नम आंखों से की भावभीनी विदाई दी ।कांस्टेबल राकेश कुमार के कार्यशैली से चौकी के अंतर्गत के आने वाले सभी गांवो के लोग कायल थे । आज विदाई के मौके पर मौजूद लोगो के आंखो में आंसू आ गये ।
राकेश कुमार को जगम्मनपुर चौकी से कालपी कोतवाली भेजा गया है । आज जगम्मनपुर चौकी में विदाई समारोह किया गया । जिसमे सोशल डिस्टेंस का पूर्ण पालन करते हुए उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया व अटल जन शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन नारायण अवस्थी व पदाधिकारी दीपेश रावत, प्रशांत ठाकुर, घनश्याम सेंगर ,ऋषभ सेंगर, करन ने संगठन के द्वारा उनको कोविड 19 के समय किये गए कार्यो के लिए सम्मान पत्र प्रदान किया तथा वहा उपस्थित सभी लोगो ने उनके बेहतरीन कार्यकाल को स्मरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा माल्यार्पण कर व मिठाई खिलाकर चौकी स्टाफ व क्षेत्र की जनता ने भावभीनी विदाई की.
इस अवसर पर जगम्मनपुर चौकी स्टाफ , कॉन्स्टेबल सुधीर चौहान, कॉन्स्टेबल शैलेन्द्र राठौर, कॉन्स्टेबल संजय कुमार व पत्रकार अंकित यागिक , मनोज चौरसिया, बबलू सहित लगभग दो दर्जन क्षेत्रीय संभ्रांत लोग उपस्थित थे।