Homeआन्या स्पेशलनर्स संजीवनी देकर मरीज को देती है नया जीवन

नर्स संजीवनी देकर मरीज को देती है नया जीवन

नर्स संजीवनी देकर मरीज को देती है नया जीवन

मेडिकल कालेज में अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाया गया

उरई (जालौन) अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस बुधवार कों मेडिकल कालेज के ऑडिटोरियम में केक काटकर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर छात्र छात्राओं नें नर्सिंग वीक मनाया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ आर के मौर्या रहे। वही मेट्रन श्री मती रमा देवी नें सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्राचार्य डॉ आर के मौर्या नें कहा कि नर्सिंग संवर्ग स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ है। नर्सेज डे फ्लोरेंस नाइटिंगल के जन्मदिवस को नर्सेज डे के रुप में मनाया जा रहा है। नाइटिंगल ने अपनी सेवा से लोगों के जीवन को बचाने का काम किया था। आज भी नर्स सेवाभाव से काम कर रही है। उप प्रधानचार्य डॉ आर एस कुशवाहा नें कहा कि नर्सिंग कैडर चिकित्सक और मरीज के बीच सेतु का काम करता है। नर्सों का सीधा जुड़ाव मरीज से होता है और वह मरीज की सेवा से उन्हें आत्मीय रूप से ठीक करने का काम करती है। मेट्रन रमा देवी नें कहा कि नर्स डे पर हम सभी नर्सों को यह संकल्प लेना होगा कि अपना काम ईमानदारी से करते हुए मरीजों की सेवा करेंगे। बीएससी नर्सिंग छात्र छात्राओं नें सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं नें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अतः शारीरिक खेलकूद में मेडल देकर छात्र- छात्राओं कों पुरुस्कृत किया। इस अवसर पर उप प्रधानचार्य डॉ आर एन कुशवाहा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रशांत निरंजन, नोडल ऑफिसर डॉ शैलेन्द्र प्रताप सिंह कालेज ऑफ़ नर्सिंग, नोडल ऑफिसर रेडियोलोजिस्ट डॉ जीतेन्द्र मिश्रा, डॉ अरुण अहिरवार,प्रॉक्टर डॉ चरक सांगवान, डॉ जयपाल सिंह,नर्सिंग प्रधानचार्य डॉ रीना कुमारी, डॉ उमा महेश्वरी,सहित राजकीय मेडिकल कालेज के अध्यनरत नर्सिंग, पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं सहित समस्त नर्सिंग फैकल्टी मौजूद रही। व अंत में एक दूसरे कों नर्से डे की बधाई दी गई। वही श्री मती कविता कों वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी नें वोट ऑफ़ थैंक्स देकर सम्मानित किया।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #viralpics #hindinewslive  #viralnews #todaynews  #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन  #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular