Homeजालौननवनिर्वाचित टीहर प्रधान ने गांव में चलाया सेनेटाईजिंग का अभियान

नवनिर्वाचित टीहर प्रधान ने गांव में चलाया सेनेटाईजिंग का अभियान

नवनिर्वाचित टीहर प्रधान ने गांव में चलाया सेनेटाईजिंग का अभियान

रामपुरा (जालौन) प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं। भारत मे फैली कोरोना की दूसरी लहर अब गांवों में भी दस्तक दे चुकी हैं। संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए प्रदेश भर में लॉक डाउन लगया गया है साथ ही सख्ती से इसका पालन भी कराया जा रहा हैं।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए ग्रामपंचायत के नवनिर्वाचित प्रधान प्रदीप पत्रकार द्वारा ग्राम पंचायत टीहर व मजरा कुनियापुरा में गली मोहल्लों में सेनेटाईजिंग का कार्य कराया। बताते चले पंचायती चुनाव में प्रवासियों का गाँवो की ओर आवागमन बढ़ा हैं। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता हैं। ग्राम प्रधान प्रदीप ने बताया कि बगैर देरी किये उन्होंने रामपुरा चेयरमैन से सेनेटाइजिंग मशीन को मंगवाकर गांव के सभी गलीकूचों मे सेनेताइजिंग का कार्य कराया। दूसरी तरफ नवनिर्वाचित प्रधान के कार्य के प्रति लगन व गांव की जनता के प्रति समर्पण की भावना को देखते हुए पंचायत वासियों ने प्रदीप पत्रकार की जमकर तारीफ की। साथ ही एक उम्मीद भी जगाई कि अब कुछ गांव का भला अवश्य होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular