नवनिर्वाचित प्रधानों का एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न।

रामपुरा जालौन:-विकास खंड रामपुरा के सभागार कक्ष में गुरुवार को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के योजनान्तर्गत नवनिर्वाचित प्रधानों का एक दिवसीय ऑनलाइन उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।प्रशिक्षण में प्रधानों को एक किट वितरित की गई जिसमें एक डायरी,पेन मास्क,सेनेटाइजर, फ़ाइल कवर थे।इस परिशिक्षण में 19 प्रधान उपस्थित रहे। कार्य करने के लिए कार्ययोजना व साफ सफाई एवं स्वक्षता अभियान व जल संचयन अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ऑनलाइन अन्य अन्य प्रशिक्षको द्वारा दी गयी।इस कार्यक्रम का आयोजन पंचायती राज विभाग द्वारा किया गया था ।जिसमे ग्राम विकास अधिकारी रत्नेश कुमार,संजय कुमार,रविन्द्र कुमार व प्रधान प्रतिनिधि मई अमर सिंह, सिध्दपुरा प्रधान प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह ,प्रधान टीहर प्रदीप गौरव,प्रधान हनुमंतपुरा अरविंद सिंह आदि प्रधान मौजूद रहे। यह कार्यक्रम 11 बजे से 2 बजे तक चला।