नवनिर्वाचित प्रधानों ने कोरोना हराने का लिया संकल्प।।

0
58

नवनिर्वाचित प्रधानों ने कोरोना हराने का लिया संकल्प।।

रामपुरा (जालौन):- प्रदेश में त्रिस्तरीय चुनाव संपन्न होने के बाद परिणाम आने पर बने प्रधानों की बात जब मीडिया कर्मियों से हुई तो विजय हुए प्रधानों ने कहा कि मैं अपने अपने सभी ग्रामवासियो का आभार व्यक्त करते है जिन्होंने हम लोगों को ग्रामवासियो की सेवा करने के लिए चुना और अब हम लोगो का पहला लक्ष्य इस देशव्यापी बीमारी से स्वयं तथा गांव वालों की सुरक्षा ही पहली प्राथमिकता होगी और हम सभी ग्रामवासियों से यही अपील करते हैं कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करें और हम लोग हमेशा आपके साथ हैं प्रधान बनने के बाद हम लोग किसी समर्थक या किसी एक व्यक्ति के नहीं पूरे ग्राम सभा के सेवक हैं

और हम लोगों के दरवाजे सदैव अपनी-अपनी ग्राम सभा के लोगों के लिए हमेशा खुले रहेंगे और हम लोग सदैव सेवा के लिए तैयार रहेंगे महामारी के चलते हम लोग सपथ बाद में लेते रहेंगे जब भी होगी लेकिन साफ-सफाई चालू रहेगी और सहायता भी।

 

उक्त क्रम में नवनिर्वाचित प्रधान जगम्मनपुर प्रज्ञादीप गौतम (दीपू),भानु उदोतपुरा,सुनील हमीरपुरा ने कहा किसी को सर्दी ,जुखाम या बुखार है तो बेहिचक बताये और सही इलाज व सही समय पर सरकारी अस्पताल पहुँचकर जांच कराकर ही दवा ले जिससे कोरोना नामक वीमारी को बखूबी मात दे सके इसमे हम लोग सभी ग्रामवासियो का सहयोग चाहते है और यही हम सभी का संकल्प है कि कोरोना को हराना है।बातचीत के दौरान नवनिर्वाचित प्रधान प्रज्ञादीप गौतम(दीपू) जगम्मनपुर, भानु प्रधान उदोतपुरा, सुनील निषाद हमीरपुरा के साथ पत्रकार बंधु अमन नारायण अवस्थी,योगेंद्र नारायण तिवारी,अंजनी कुमार सोनी,राकेश कुमार,सौरभ कुमार आदि लोग मौजूद रहे।