Homeजालौननवनिर्वाचित महिला प्रधान ने गांव में दिया प्रवासी मजदूरों को काम,ग्रामीणों में...

नवनिर्वाचित महिला प्रधान ने गांव में दिया प्रवासी मजदूरों को काम,ग्रामीणों में जगी विकास की उम्मीद।।

नवनिर्वाचित महिला प्रधान ने गांव में दिया प्रवासी मजदूरों को काम,ग्रामीणों में जगी विकास की उम्मीद।।

रामपूरा जालौन:- विकास खंड रामपुरा के ग्राम पंचायत मई में ग्राम प्रधान की बागडोर हाथ मे आते ही महिला प्रधान प्रभा देवी ने कार्य करना शुरू कर दिया है। वार्ड की महिलाओं के साथ मिलकर ग्राम के सभी बूढे-बुजुर्ग महिलाओं व बच्चो से वैक्सीनेशन करवाने के लिए अपील कर रही है।चालू कर दिए है जिसे पूरा करने में नवनिर्वाचित प्रधान अभी से ही समाज सेवा के कार्य में जुट गई है । तथा बाहर से आये हुए प्रवासी मजदूरों को भी काम दिया जा रहा है ।पंचायत चुनाव में गांव के विकास कार्य मनरेगा के तहत दशरथ के खेत पर बंधिया डलवाई जिसमे आधे सैकड़ा से ज्यादा मजदूरों ने कार्य किया। जिससे महामारी के चलते कोई भी मजदूर भूखा न रहे ।महिला प्रधान ने बताया कि गांव की जनता ने उन्हें सेवा करने का मौका दिया तो उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी।ग्राम प्रधान ने बार बार सभी को कोरोना संक्रमण से बचने हेतु सभी से वैक्सीनेशन करवाने की अपील की।वही प्रधान प्रतिनिधि रज्जन पाल ने ग्रामवासियो से कहा कि सभी के लिए मेरे दरवाज़े हमेशा खुले रहेंगे हम हमेशा ग्रामवासियो की मदद के लिए तैयार रहेगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular