नवरात्रि के आखिरी दिन पुलिस ने कराया कन्या भोज।।

थाना में पहली बार कन्याभोज बना लोगो के बीच चर्चा का विषय।।

कुठौंद ( जालौन) सूबे के मुख्यंत्री योगी आदित्य नाथ के दिशा निर्देश के बाद जनपद जालौन में पहली बार जिले के कप्तान ईराज़ राजा के निर्देश के बाद जनपद के समस्त थाना और कोतवालीयो में नव रात्रि के पावन अवसर पर नवरात्रि के अंतिम दिन कन्या नवमी पर कन्या भोज का आयोजन किया गया थाना प्रभारी कमलेश कुमार प्रजापति ने कन्याओं को बुलाकर कन्न्याओ का विधि विधान से पूजन करने के बाद भोजन कराया कन्या भोज कार्यक्रम देख कर क्षेत्री जनता में चर्चा का विषय रहा क्यों की नौवरात्री के पावन अवसर पर पूरे जनपद में पुलिस द्वारा कन्या भोज कराया जा रहा है जिसके पीछे लोगो ने सूबे के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ जी की सराहना करते नजर आए भगवा सनातनी हिन्दू धर्म के रक्षक आदि नाम से सराहना लोगो द्वारा की गई पण्डित दिलीप दुहैलिया ने बताया कि कन्या भोज कराने के बाद मनुष्य को आत्म शांति मिलती है और कन्न्याओं द्वारा मिला आशीर्वाद कई तीर्थो से ज्यादा होता है ।