Homeबुन्देलखण्ड दस्तकनवागंतुक डीएम राजेश कुमार पाण्डेय के स्वागत निबर्तमान डी एम चांदनी सिंह...

नवागंतुक डीएम राजेश कुमार पाण्डेय के स्वागत निबर्तमान डी एम चांदनी सिंह की विकास भवन के रानी लक्ष्मी वाई सभागार में शानदार विदाई हुई

 

नवागंतुक डीएम राजेश कुमार पाण्डेय के स्वागत निबर्तमान डी एम चांदनी सिंह की विकास भवन के रानी लक्ष्मी वाई सभागार में शानदार विदाई हुई

उरई (जालौन) -विकास भवन के रानीलक्ष्मी वाई सभागार के जीर्णोद्धार का चांदनी सिँह ने फीता काटकर किया शुभारम्भ जँहा सी डी ओ भीमजी उपाध्याय ने निवर्तमान डी एम चांदनी सिंह के विदाई समारोह में जनपद के एकत्र अधिकारी गण एवं कर्मचारीगणो ने डी एम राजेश कुमार पाण्डेय के स्वागत समारोह में उनकी शानदार विदाई की गई उक्त समारोह दौरान चांदनी सिंह ने अपने सम्बोधन में जनपद के अधिकारियो एवं कर्मचारी गणों सहित जनपदवासियो के सहयोग की भूरी भूरी प्रसंसा की तहे दिल से भावुक होकर हर समय उनको सभी का सहयोग मिलने की बात कही वही मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय ने निबर्तमान डी एम को कृष्ण कन्हैया का स्मृति चिन्ह भेंट किया
उन्होंने कहा आपके साथ कार्य करने का जो मार्गदर्शन मिला उससे न केवल अधिकारी एवं कर्मचारी गण गौरवान्वित हुए वरन जनपद बासी भी गौरवान्वित हुए जनपद में उनके दिशा निर्देश के चलते हम लोगो ने समय से शासन की जानकल्याणकारी योजनाओं को लाभार्थी तक पंहुचाकर समय से समस्या का निस्तारण करते रहे ए डी एम( एफ आर )संजय सिंह ने कहा कि जनपद के लिए आप द्वारा किये गए कार्यों से नया आयाम स्थापित हुआ आपके निर्देशों का शत प्रतिशत पालन किया गया इससे पूर्व राजेश कुमार पाण्डेय जी को सी डी ओ साहब ने उनको साल उड़ाकर स्वागत किया अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज तिवारी नेनिबर्तमान डी एम चांदनी सिंह को गुलदस्ता भेंट किया के आलावा अन्य अधिकारियो ने भी अपने सम्बोधन में उनकी कार्यप्रणाली की सराहना की उक्त समारोह में ए डी एम नमामि गंगे विशाल यादव,बरिष्ठ कोषधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, नगर मजिस्ट्रेट अरुण मिश्रा, परियोजना निदेशक आदि आदि अधिकारीगण, कर्मचारीगण मौजूद रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular