Homeबुन्देलखण्ड दस्तकनवागंतुक थानाध्यक्ष ने संभाला चार्ज!

नवागंतुक थानाध्यक्ष ने संभाला चार्ज!

नवागंतुक थानाध्यक्ष ने संभाला चार्ज!

कानून व्यवस्था बनाए रखना होगी प्राथमिकता: वरूण

गोहन (जालौन)नवांगतुक थानाध्यक्ष वरुण प्रताप सिंह ने रविवार को थाना परिसर गोहन में प्रेस वार्ता कर पत्रकार साथियों के साथ परिचय प्राप्त किए उन्होंने अपनी प्राथमिकता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा आप सभी हमारे आंख कान है, क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत कराते रहें, आप निष्पक्ष होकर सूचनाएं देते रहें, जिससे कानून व्यवस्था सही बनी रहती है।उन्होंने बताया कि आम जनमानस में पुलिस की छवि साफ बनाने के साथ ही नगर एवं क्षेत्र वासियों के विश्वास पर खरा उतरने का वह भरपूर प्रयास करेंगे। थाना क्षेत्र में महिला हिंसा, मोबाइल क्राइम, व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना। शासन के मनसानुसार कार्य किया जायेगा। फरियादियों की समस्याओं का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। पीड़ित को तुरंत न्याय दिलाया जायेगा व अपराधियों पर शीघ्र कार्यवाही की जायेगी। क्षेत्र में अवैध खनन,शराब, जुआ, सट्टा का कारोबार करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा की क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जायेगा। कानून व्यवस्था बेहतर बनायी जायेगी।वहीं व्यापारियों से अपील है ज्यादा से ज्यादा अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाएं। एंटी रोमियो टीम कॉलेज स्कूल मुख्य चौराहों पर सक्रिय रहेगी। रात में पिकेट ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे। विदित हो कि वरुण प्रताप सिंह अभी तक थाना कोटरा की कमान संभाल रहे थे अब उन्हें गोहन थाना की जिम्मेदारी दी गई है!

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

@everyone

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular