Homeबुन्देलखण्ड दस्तकनाली में कूडा डालने से मना करने पर दबंगों ने पिता पुत्र...

नाली में कूडा डालने से मना करने पर दबंगों ने पिता पुत्र को लाठी डंडा से धुना

नाली में कूडा डालने से मना करने पर दबंगों ने पिता पुत्र को लाठी डंडा से धुना

जगम्मनपुर (जालौन) नाली में कूड़ा डालकर अवरोध करने से मना करने पर दवंग पड़ोसियों ने पिता पुत्र की लाठी डंडों से जमकर धुनाई कर दी ।
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम महमूदपुर हिम्मतपुर निवासी दिनेश बाबू दोहरे ने थाना रामपुरा में प्रार्थना पत्र देते हुए अपने गांव के ही निवासी प्रदीप दोहरे पुत्र पूरन दोहरे व शिवराज सिंह उर्फ सोनू पुत्र मुन्नीलाल दोहरे पर लाठी डन्डा से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी प्रदीप के परिजन घर के बाहर नाली में घर का कूडा डालकर उसे अवरुद्ध कर देते हैं जिससे पानी की निकासी नहीं हो पाती है। नाली में कूडा डालने से मना करने पर पहले महिलाओं-महिलाओं में तू-तू मैं-मैं हुई बाद में शाम लगभग 08 बजे अपने घर की महिलाओं के कहने में आकर उनका पक्ष ले प्रदीप दोहरे एवं सोनू दोहरे लाठी डंडा लेकर आ गए और घर के बाहर खडे दिनेश बाबू दोहरे की मारपीट करने लगे । अपने पिता को पिटते देख दिनेश बाबू का पुत्र आलोक उन्हे बचाने आया तो प्रदीप दोहरे एवं सोनू दोहरे ने उसको भी लाठी डंडों से मार कर घायल कर दिया।पीडित पक्ष द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर रामपुरा थाना पुलिस ने घायलों का चिकित्सकीय परीक्षण करवाकर सुसंगत धाराओं में सूचना पंजीकृत कर दोषी लोगों के विरुद्ध दंडात्मक कानूनी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews  #hindinewslive  #viralnews #todaynews  #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन  #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

@everyone

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular