Homeवाराणसीनाविक सुरक्षा मानकों का करें शत-प्रतिशत पालन

नाविक सुरक्षा मानकों का करें शत-प्रतिशत पालन

वाराणसी। डीएम और एसएसपी के द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में शनिवार को जल पुलिस कार्यालय में क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने नाविकों के साथ बैठक की और जारी किये गए सुरक्षा मानकों के पालन हेतु सबको निर्देशित किया।

जिसमें नाविकों से अपील की गई कि सभी नाविक अपनी नावों पर क्षमता के अनुसार ही लोगो को बैठायेगें, किसी भी हाल में नाव ओवरलोड नही होनी चाहिए। नाव पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा उपकरण, लाइफ जैकेट, रस्सा, टार्च, ट्यूब आदि होने चाहिए।

किसी भी नाव सवार द्वारा सेल्फी आदि लेने का प्रयास करने का विरोध कर उनको रोकना चाहिए और सुरक्षित तरीके से नौका चलानी चाहिए। इन सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए गंगा में नावों के संचालन पर जोर दिया। किसी प्रकार की लापरवाही पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular