निःशुल्क शिविर लगाकर किया ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण

मऊ, चित्रकूट: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को गैर संचारी रोग संबंधी जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें लगभग डेढ़ सौ मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मन और तन से स्वस्थ रहने के लिए योग करने की भी सलाह दी।
सीएससी अधीक्षक डॉ. धमर्राज सरोज के निदेर्शन में स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सीएससी व पीएससी में शिविर लगाएगी। डा. सरोज ने बताया कि रोगियों की जांच कर मुफ्त इलाज किया जाएगा। बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे शिविर में आए लोगों से यह भी जानकारी ली गई कि उन्होंने कोविडरोधी वैक्सीन लगवाई की नहीं। डॉक्टरों ने सफाई रखने की भी सलाह दी। बताया कि आसपास के क्षेत्रों में सफाई रखें और मास्क लगाएं। जब भी खाना खाएं तब हाथ धोकर खाएं और सेनिटाइजर का प्रयोग करते रहें। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन योग करें।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक