Homeबुन्देलखण्ड दस्तकनिर्माल्य विसर्जन रथ को सदर विधायक नें हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

निर्माल्य विसर्जन रथ को सदर विधायक नें हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

निर्माल्य विसर्जन रथ को सदर विधायक नें हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

घरों और मंदिरों से निकलने वाली पूजा सामग्री एकत्रित करेगा निर्माल्य विसर्जन रथ

पं. प्रदीप मिश्रा की प्रेरणा से शुरू हुआ काम

उरई (जालौन ) घरों व मंदिरों से निकलने वाली पूजा सामग्री को एकत्र कर सुरक्षित स्थान पर विसर्जित करने की बीड़ा निर्माल्य विसर्जन रथ के माध्यम से उठाया गया है। रथ का शुभारम्भ शनिवार को सदर विधायक नें हरी झंडी दिखाकर निर्मालय रथ को रवाना किया । अभियान का संचालन करने वाली साधना अग्रवाल पत्नी कुलदीप अग्रवाल ने बताया जल स्रोतों को बचाने और नदी तालाब स्वच्छता के लिए अनूठी पहल की गई है। हफ्ते में तीन दिनों तक शहर के अलगअलग मोहल्लों और मंदिरों की पूजन सामग्री को विशेष वाहन के माध्यम से एकत्रित कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर विसर्जित किया जाएगा। जिससे नदियों, तालाबों और देवालयों को स्वच्छ और सुंदर रखा जा सके। उन्होंने लोगों से भी सहयोग की अपील की है। इस अवसर पर राम किशोर अग्रवाल,प्रेमचंद्र अग्रवाल उर्फ़ पिंटू सेठ, महेंद्र अग्रवाल, धीरेन्द्र अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, हरेंद्र विक्रम,अनिल बहुगुणा, गिरीश चतुर्वेदी, अमित समाधिया, आकाश अग्रवाल, सत्यम अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, प्रमोद ठेकेदार, हर्ष अग्रवाल, कदीर खान, पुष्पा अग्रवाल,शिल्पी अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, नीलमणि, साक्षी, प्रिन्सी,राधा अग्रवाल,मौजूद रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular