Homeजालौननिर्विरोध नहीं हो सका ब्लाक प्रमुख का चुनाव दो प्रत्याशियों ने किया...

निर्विरोध नहीं हो सका ब्लाक प्रमुख का चुनाव दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन रामपुरा

निर्विरोध नहीं हो सका ब्लाक प्रमुख का चुनाव
दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन रामपुरा

जगम्मनपुर ( जालौन) क्षेत्र पंचायत रामपुरा के अध्यक्ष पद हेतु दो नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
रामपुरा विकासखंड में क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष पद हेतु आज दो नामांकन पत्र दाखिल हुए जिसमें भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के रूप में अजीत सिंह सेंगर पुत्र वीरेंद्र पाल सिंह सेंगर निवासी बेरा ने अपने प्रस्तावक अनुमोदक एवं पार्टी संगठन के सहयोगियों के साथ विकास खंड कार्यालय रामपुरा पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अपराह्न 1:20 बजे भाजपा प्रत्याशी अजीत सिंह बेरा ने दो अलग-अलग सैट में नामांकन पत्र अपने प्रस्तावक शांति देवी अनुमोदक रामसिंह तथा रीना देवी एवं लल्ला भैया के साथ सहायक रिटर्निंग अधिकारी विजय प्रकाश वर्मा अपर मुख्य अधिकारी (जिला पंचायत) के समक्ष पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया । इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक संतराम सिंह सेंगर ,अरविंद सिंह चौहान एमएलसी प्रतिनिधि ,प्रमोद कठेरिया मंडल अध्यक्ष, विजय दिवेदी मंडल महामंत्री, सतेन्द्र सिंह बबलू डिकौली, अशोक सिंह गौर, हरेंद्र सिंह चंदेल आदि अनेक वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद थे ।इससे पूर्व पूर्वान्ह 11:40 बजे भाजपा के विद्रोही प्रत्याशी के रूप में ऋषि द्विवेदी पुत्र सीताराम द्विवेदी हिम्मतपुर ने अपने प्रस्तावक मंगल सिंह पाल महूटा तथा राम सिंह गोरा चिरैया के साथ पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया । इस अवसर पर कडी प्रशासनिक व्यवस्था देखने को मिली । इंस्पेक्टर जेपी पाल एस एच ओ रामपुरा, इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह एसएचओ रेंढर के नेतृत्व में पूरे ब्लाक परिसर को छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया । इस मौके पर तहसीलदार माधौगढ़ प्रेम नारायण प्रजापत, ओम प्रकाश द्विवेदी खंड विकास अधिकारी, रामकुमार सहायक विकास अधिकारी (पंचायत ), ग्राम विकास अधिकारी अनीश कुमार स्टेनो एआरओ आदि अनेक अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular