नोडल अधिकारी पवन कुमार ने मधुवन विला पहुंच कर परखी मरीजों की ब्यवस्था


उरई (जालौन)- विशेष सचिव भाषा/नोडल अधिकारी पवन कुमार द्वारा आज कोविड-19 के मरीजों की व्यवस्थाओं को परखने हेतु सर्वप्रथम मधुवन बिला जाकर वहां पर व्यवस्थाओं को देखा। नोडल अधिकारी द्वारा मरीज के अंकन का रजिस्टर मंगाकर देखा तथा यह भी जानकारी की कि कुल कितने मरीज भर्ती है जिस पर मौके पर संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि कुल 62 मरीज भर्ती है। उन्होने संबंधित अधिकारी से मरीजों के व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी की जिस पर बताया गया कि व्यवस्थाये ठीक हैं। उन्होने दूरभाष के माध्यम से मरीजों से बातचीत कर उनके हालचाल की जानकारी की। इसके उपरान्त नोडल अधिकारी द्वारा जमुना पैलेस का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मरीजों से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं तथा कुल कितने मरीज भर्ती है इसके संबंध में जानकारी की जिस पर बताया गया कि कुल 42 मरीज भर्ती हैं तथा सभी व्यवस्थायें ठीक है। उन्होने दूरभाष के माध्यम से मरीजों से बातचीत कर उनके हालचाल की जानकारी की जिस पर मरीज द्वारा बताया गया कि व्यवस्था ठीक है तथा शौचलय की साफ-सफाई ठीक नही हैं। जिस पर नोडल अधिकारी द्वारा संबंधित को निर्देशित किया कि सारी व्यवस्थाये तत्काल दुरूस्त करायी जाये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अल्पना बरतारिया, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप आन्या एक्सप्रेस हिंदी न्यूज पेपर पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ आन्या एक्सप्रेस पर!