नौतपा की भीषण तपन फिर भी कुछ ऐसी ग्राम पंचायतें हैं जिनमें तालाब पड़े सूखे
प्रशासन की इतनी लापरवाही ग्राम पंचायतों की तालाबों में नहीं बेजुबानों को पानी
कुठौंद ( जालौन ) संपूर्ण प्रदेश में तपन भरी गर्मी से जहां आम जनजीवन बुरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है वही ग्राम पंचायतों में सूखे पड़े तालाबों ने बेजुबान बेसहरा जानवरों की भी मुसीबतें बढ़ा दी हैं। गांव के पड़े सूखे तालाब प्रशासन की नाकामी को प्रदर्शित कर रहे हैं! तालाब भरवाए जाने के लिए अब तक किसी भी प्रकार के कोई निर्देश न मिलाना हास्य अस्पत प्रतीत हो रहा है।
मिली जानकारी में बताया गया है की विकासखंड कुठौंद क्षेत्र के अधिकांश तालाबों में धूल उड़ती तथा खरपतवार भी दिखाई दे रही है !अमृत सरोवर भी बेमकसद साबित हो रहे हैं। दैवी आपदाओं में भी सरोवरों का महत्वपूर्ण स्थान माना जाता हैं! लेकिन फिर भी तालाब में उड़ रही धूल यह प्रदर्शित कर रही है कि जिम्मेदारों को इनमें नीर भरवाने की कोई फुर्सत नहीं है। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम इटहा -कालपी में औरैया जालौन स्टेट हाइवे के किनारे पड़ा सूखा तालाब तथा ग्राम पंचायत सुरावली के तालाब में घास फूस भी दिखाई दे रहा है !जबकि प्रति वर्ष अप्रैल माह में ही तालाबों को भरवाए जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त होते रहे हैं! किंतु इस बार लोकसभा चुनाव की व्यस्तता के आगे लगता है प्रशासन इस ओर अपना ध्यान आकर्षण नहीं कर सका हैं! जिस तालाब में धूल उड़ रही है नौतपा की भीषण गर्मी में जहां हर आम जनमानस बुरी तरह से परेशान हैं! वहीं बेजुबानों पर इस समय क्या बीत रही होगी! इसका एहसास कर पाना मुश्किल है।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi