न्यायिक कार्यों से विरत रहकर अधिवक्ताओं ने दूसरे दिन जताया रोष
बार एसोसियेशन माधौगढ़ ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
माधौगढ़(जालौन) बार एसोजियेशन माधोगढ़ के अध्यक्ष संदीप कुमार मिश्रा की अगुवाई मे प्रदेश के मुख्यमन्त्री नाम सम्बोधित ज्ञापन माधोगढ़ के एसडीएम शशिभूषण को दिया इस ज्ञापन मे मांग करते हुए कहा है की हापुड जिले मे निहत्थे अधिवक्ताओ पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज करने तथा शासन प्रशासन द्वारा उस पर कोई प्रभावी कार्यवाही न किये जाने और जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हापुड का अबिलम्ब स्थानातरण किया जावे दोषी पुलिस कर्मियों जिन्होंने बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया है तथा महिला अघि वक्ताओ को पीटने का कार्य किया है उनपर मुकदमा दर्ज हो प्रदेश भर अघिवक्ताओ के विरुद्ध पुलिस ने मन गणत झूठी कहानी बनाकर जो मुकदमे दर्ज किये है उन्हे वापस किये जाए एडवोकेटस् प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तुरन्त प्रदेश मे इसे लागू किया जाये हापुड के घायल अघि वक्ताओ को तुरन्त मुआबजा दिया जाये अनुरोध है की मांगो को संज्ञान मे लेकर त्वरित कार्यवाही की जाये इस अवसर पर महासचिव एडवोकेट सुरजन सिंह, बीरबहादुर सिंह, मानसिंह राठौर, विपिन कुमार, धर्मेन्द्र सिंह, अजय कुमार सिंह, अजय सेंगर, कप्तान सिंह पाल, रणवीर तोमर, शिवनरेश द्विवेदी, संजय सिंह, आनंद सिंह, श्यामू सेंगर एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे!