न्याय व मदद के लिए विकलांग पुत्र सहित दर-दर भटक रही महिला!

0
64

न्याय व मदद के लिए विकलांग पुत्र सहित दर-दर भटक रही महिला!

पति जेठ जेठानी ने पीड़ित के साथ की मारपीट, घर से बाहर निकाला!

पीड़ित ने चौकी ईंटों गोहन थाना में दिया प्रार्थना पत्र!

ईटों (जालौन)-योगी सरकार में महिलाओं की सुरक्षा व जागरूकता के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है! योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है परंतु कुठौद ब्लाक के ग्राम ईंटों में एक महिला अपने 3 वर्षीय विकलांग पुत्र के साथ न्याय व मदद के लिए दर-दर भटक रही है! महिला को उसके पति जेठ जेठानी व जेठ के पुत्र ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है! महिला ने थाना गोहन और ईंटों चौकी पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है! प्राप्त जानकारी के अनुसार रंजना निवासी ग्राम नवादा की शादी प्रदीप कुमार पुत्र रामकिशुन हाल निवास ईंटों से 2018 में हुई थी! उसका एक 3 वर्षीय विकलांग पुत्र भी है! 24/5/ 2022 को रंजना को उसके पति प्रदीप कुमार, जेठ पंकज कुमार, जेठानी सुमन देवी, व जेठ के पुत्र भोलू ने मारपीट कर बाल खीचकर व उसके जेवर आदि उतारकर घर से बाहर निकाल दिया! पीड़ित महिला ने न्याय व मदद के लिए गोहन थाना मे प्रार्थना पत्र दिया परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई! जिससे महिला व उसके मायके वाले काफी निराश हैं! वह न्याय मदद की गुहार लगा रहे हैं! महिला का 3 वर्षीय विकलांग पुत्र भी अस्वस्थ है महिला की मांग है कि यदि थाना पुलिस द्वारा शीघ्र सुनवाई न की गई तो उसका पति धंधे के लिए बाहर निकल जाएगा फिर वह किसके सहारे अपना जीवन यापन करेगी! महिला ने प्रशासनिक अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है!

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक