पंचनद धाम बाबा साहब मंदिर पर अटल जन शक्ति संगठन द्वारा मकर संक्रांति के पर्व पर बांटी गई खिचड़ी
जगम्मनपुर – मकर संक्रांति का पर्व पर सामाजिक संगठन अटल जन शक्ति संगठन द्वारा पंचनद धाम बाबा साहब पर संगठन के द्वारा खिचड़ी का वितरण किया गया।
आज गुरूवार को मकर संक्रांति के महापर्व पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जनपद के प्रसिद्ध तीर्थ स्थान पांच नदियों का संगम पंचनद धाम पर स्नान किया और बाबा साहब महाराज के दर्शन कर अटल जन शक्ति संगठन के द्वारा खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया,
अटल जन शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन नारायण अवस्थी की अध्यक्षता व कार्यालय सचिव प्रशांत ठाकुर जी के संचालन व देख रेख में खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का प आयोजन किया गया
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव योगेन्द्र नारायण त्रिपाठी, राष्ट्रीय प्रवक्ता पुष्पेन्द्र शास्त्री, प्रदेश विस्तारक संजय सिंह सेंगर (रेशू दद्दा), प्रदेश विस्तारक राजेन्द्र यादव, राष्ट्रीय सचिव प्रमुख प्रकोष्ठ पवन द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष अंजनी कुमार सोनी, जिला महासचिव घनश्याम सेंगर, जिला मीडिया प्रभारी सौरभ कुमार, जिला सचिव दीपेश रावत, करन लक्ष्यकार, जिला सह सचिव सत्यम निषाद, निखिल सेंगर, जिला विस्तारक सुमित निषाद, जिला कार्यकारिणी सदस्य शीलू प्रजापति, मोहित पाल, लोकेश रावत, मोहित सेंगर, दुष्यत पाठक , विशन भदौरिया, निखिल जोगावत, राजकुमार, शनि चन्देल सहित सामाजिक कार्य करने वाले छोटे लक्ष्यकार जय दीप त्रिपाठी ग्राम के अन्य लोगों ने भी अपना कीमती समय दिया,
खिचड़ी कार्यक्रम के उपरांत अटल जन शक्ति संगठन की पदाधिकारियों ने मीटिंग कर आने वाले भविष्य के कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी और नये सदस्यों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया