पत्रकारों के समर्थन में उतरी बीएसपी , बसपा जिलाध्यक्ष ने सौपा ज्ञापन

0
52

👉पत्रकारों के समर्थन में उतरी बीएसपी , बसपा जिलाध्यक्ष ने सौपा ज्ञापन

👉रिपब्लिकन पार्टी भी मैदान में उतरी पत्रकारों के समर्थन में

उरई (जालौन)राजनीतिक दल भी अब खुलकर पत्रकारों के समर्थन में उतर आए हैं।
गुरुवार को बसपा जिलाध्यक्ष संजय गौतम के नेतृत्व में महेंद्र सोमई सेक्टर प्रभारी झांसी मंडल संजय राय मीडिया प्रभारी बसपा आनंद परिहार शशिकांत पाल सहित आदि बसपा नेताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन भेंट किया।
मानवीय संवेदनाओं को खो चुकी प्रदेश की पुलिस व्यवस्था अब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को अपना निशाना बनाने लगी है,लगातार अपनी दमनकारी नीति से पत्रकारों का उत्पीड़न पुलिस का शग़ल बन चुका है। जिससे व्यथित पत्रकार पूरे जिले में आंदोलित है। पत्रकारों के समर्थन में कांग्रेस, उद्योग ब्यापार मंडल जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रशासन को ज्ञापन भेंट कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही एवं दर्ज फर्जी मुकदमा वापस लिये जाने की मांग कर चुके है।

इसी क्रम में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार अहिरवार के नेतृत्व में सुशील चौधरी रगेदा हरीशंकर परशुराम कुशवाहा कृपाराम कृपालु मुलायम सिंह आदि ने भी कलेक्ट्रेट पहुंच कर पत्रकारों के समर्थन में एसडीएम को ज्ञापन भेंट किया। इस दौरान ज्ञापन देने वाले नेताओं ने कहा कि  कोराना के दौर में पत्रकार जान हथेली पर लेकर खबरें छापने का काम कर रहे हैं बल्कि जन सामान्य की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचा कर उनकी मदद करने का प्रयास कर रहे हैं। उसके बावजूद पुलिस पत्रकारों को निशाना बनाकर उनके ख़िलाफ़ फर्जी मुक़द्दमे दर्ज कर पुलिस द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।