परिक्रमा मागर् व मंदाकिनी नदी की सफाई का अभियान निरंतर रहेगा जारी- राकेश

0
55

परिक्रमा मागर् व मंदाकिनी नदी की सफाई का अभियान निरंतर रहेगा जारी- राकेश

चित्रकूट ब्यूरो: जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला की प्रेरणा से कामदगिरि स्वच्छता समिति, गायत्री शक्तिपीठ व नगरपालिका परिषद द्वारा रविवार को मंदाकिनी महाअभियान द्वितीय की शुरुआत रामघाट क्षेत्र से की गई। सफाई अभियान का शुभारंभ मंदाकिनी माता की पूजा-अचर्ना कर की गई।
सफाई अभियान में गायत्री शक्तिपीठ के व्यवथापक रामनारायण त्रिपाठी, कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केसरवानी, अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार, विनोद केसरवानी, डी.आर.आई. के अनिल जायसवाल, डॉ अशोक पांडेय, प्रभात सिंह, प्रणव त्रिपाठी, शिवम मिश्रा, अभिषेक गगर्, मोहित द्विवेदी, बृजमोहन सिंह भदोरिया, राजेश कुमार शुक्ला, धमेंर्द्र सहित अन्य लोगों ने सफाई अभियान में महत्वपूणर् भूमिका निभाई।
इसी कामदगिरि स्वच्छता समिति द्वारा कामतानाथ परिक्रमा में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत इस रविवार को समिति ने डंडा सरकार के आगे की सफाई शुरू की गई। समिति के अध्यक्ष राकेश केशरवानी ने कहा कि कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केसरवानी ने कहा कि इस तरह के सफाई अभियान चलने से आम जनता जागरूक होगी तथा कामतानाथ परिक्रमा मागर् पूणर् रूप से साफ होने पर आने वाले बाहरी यात्रीगण भी स्वच्छता को महसूस करेंगे। सफाई अभियान में राजेंद्र त्रिपाठी, कृष्णा शुक्ला, कामदगिरि स्वच्छता प्रभारी जानकी कुशवाहा, विनोद, अभिषेक आदि ने सहयोग किया।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक