परिवहन विभाग के अधिकारियों ने ट्रैक्टर-ट्रालियों पर लगाए रिफ्लेक्टर टेप, दिया सुरक्षा का संदेश
उरई (जालौन) सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा शनिवार को जनपद के विभिन्न मार्गाें पर संचालित टैक्टर-ट्रालियों पर रिफ्टलेक्टर टेप लगाने की कार्यवाही की गई व उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरुक किया गया।
साथ ही सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल राजेश कुमार द्वारा जनपद के विभिन्न मार्गों पर संचालित हो रहे ऑटो रिक्शा के वाहन स्वामियों, चालकों को रोककर सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई व जो भी ऑटो रिक्शा परमिट पर अंकित निर्धारित केन्द्र (16 किमी0) के बाहर संचालित पाए गए उनको सचेत किया गया कि वह वाहन के परमिट पर अंकित केन्द्र की सीमा के अन्दर ही अपने वाहन का संचालन करें (जैसे-जालौन केन्द्र वाले जालौन केन्द्र में वाहन का संचालन करें व उरई केन्द्र वाले उरई केन्द्र में वाहन का संचालन करें, अन्यथा की स्थिति उनके विरुद्ध परमिट शर्तों के उल्लंघन में नियमानुसार प्रवर्तन की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। साथ ही मार्ग संचालित समस्त ऑटो रिक्शा पर उनके परमिट पर दर्ज केन्द्र को अंकित कराया गया।