Homeबुन्देलखण्ड दस्तकपरिवार परामर्श टीम के सहयोग से 5 परिवारों में आपसी सहमति पर...

परिवार परामर्श टीम के सहयोग से 5 परिवारों में आपसी सहमति पर हुआ समझौता

परिवार परामर्श टीम के सहयोग से 5 परिवारों में आपसी सहमति पर हुआ समझौता

उरई(जालौन) एसपी के निर्देशानुसार प्रत्येक महीने में सोमवार के दिन पुलिस लाइन में आयोजित महिला परिवार परामर्श केन्द्र पर टीम के सहयोग से पांच मामलों का निस्तारण किया गया। मामलों के निस्तारण में गठित टीम में उ0नि0 पूनम यादव प्रभारी महिला परिवार परामर्श केन्द्र,म0का0 प्रियंका श्रीवास्तव,म0का0 उर्मिला देवी,श्री नसीम खां,श्री विनोद पाठक,श्री राजेश कुमार शर्मा, सुश्री मंजू रानी,श्री मती वन्दना सिंह, श्री मती अंजू शर्मा आदि शामिल हैं।
महिला परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा द्वारा वैचारिक मतभेद की वजह से टूटने वाले परिवार के विवादों को निरन्तर सुना जा रहा है इन विवादों में महिला पुलिस अधिकारी व अन्य नामित सदस्यों द्वारा पति/पत्नी एवं अन्य परिजनो के मध्य उपजे विवाद में उनकी काउंसलिगं कर समझा बुझा कर बिखरने से बचाया गया ।
परिवार परामर्श केन्द्र पर आये मामलों में से पांच मामलों में आपसी सहमति पर समझौता कराया गया। जिसमें पहले मामले में श्री मती दिव्यांसी द्विवेदी पत्नी पंकज द्विवेदी निवासी ग्राम व पोस्ट पचोर मन्धवा कानपुर नगर थाना चौबेपुर कानपुर नगर का पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया गया। दूसरे मामले में श्री मती नीलू पत्नी उमेश निवासी मुहल्ला दलालनपुरा कोतवाली जालौन जनपद जालौन का पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया गया। तीसरे मामले में
श्री मती कामिनी पत्नी अरूण कुमार निवासी इटवा थाना उरई जनपद जालौन का पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया गया।
चौथे मामले में श्री मती पारूल पत्नी प्रहलाद निवासी ग्राम धुन्धपुर थाना भरूआ जनपद हमीरपुर का पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया। पांचवें मामले में श्रीमती रामकुमारी पत्नी अमर सिंह पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम सैदपुर थाना आटा जनपद जालौन का पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया गया।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews  #hindinewslive  #viralnews #todaynews  #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन  #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

@everyone

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular