परेड की सलामी लेकर एसपी ने किया नगर भ्रमण
– अधीनस्थों को दी सतकर्तापूवर्क ड्यूटी करने के निदेर्श
चित्रकूट ब्यूरो: पुलिस अधीक्षक अतुल शमार् ने शुक्रवार को पुलिस लाइन परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया तथा नगर क्षेत्र में जुमे की नमाज के तहत भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधीनस्थों को सतकर्तापूवर्क ड्यूटी करने के निदेर्श दिए।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों की परेड का अवलोकन कर प्रभारी आरटीसी को सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निदेर्श दिए। साथ ही पुलिस लाइन का भ्रमण कर निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने परिवहन शाखा, यूपी 112 कायार्लय, जिला नियंत्रण कक्ष व निमार्णाधीन कायोंर् का निरीक्षण कर प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निदेर्श दिए। इसके अलावा उन्होंने विवेचकों के साथ बैठक कर समय से विवेचनाओं के निस्तारण करने के निदेर्श दिए। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी लाइंस धमर्राज यादव, प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी व कमर्चारीगण मौजूद रहे।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने जुमा की नमाज के दृष्टिगत कवीर् शहर में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में लगे पुलिस बल को सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निदेर्श दिये गये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट शैलेन्द्र कुमार राय, क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कवीर् राजीव कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक