पवन तिवारी बनाए गए सपा के रामपुरा ब्लॉक मीडिया प्रभारी।।
माधोगढ़ (जालौन ) समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर के निर्देशनुसार रामपुरा ब्लॉक अध्यक्ष तेजसिंह यादव की संसुस्ती पर समाजबादी पार्टी से ब्लॉक मीडिया प्रभारी पद पर पवन तिवारी उमरी को मनोनीत किया गया । उनके मीडिया प्रभारी बनने पर समाजबादी पार्टी के कार्यकर्त्ताओं एवं उनके समर्थकों ने माला एवं मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामनायें दी इस मौके पर नवनियुक्त ब्लॉक मीडिया प्रभारी पवन तिवारी ने कहा कि वह सपा सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को जनजन तक पहुँचाने का काम करेंगे एवं 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशियों को जीत दिलवाने का काम करेंगे!इस मौके पर उम्मेद सिंह यादव राजू सेंगर वाशू शुक्ला आशीष उपाध्याय हरिनारायण तिवारी सुरेन्द्र सेंगर रामू सेगर कौशलेंद्र सेंगर शम्मी खान बिकास वाथम लिटिल चौहान जोनी गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे!