पशुओं के प्रति करुणा और दया का भाव रखें ग्रामीण- विदुषी


– जागरूकता शिविर में लोगों को किया जागरूक

चित्रकूट ब्यूरो: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूणर्कालिक सचिव विदुषी मेहा की अध्यक्षता में गुरुवार को सदर तहसील क्षेत्र अंतगर्त ग्राम पंचायत लोढ़वारा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव ने ग्रामीणों को कानूनी जानकारी देकर जागरूक किया।
शिविर में पूणर्कालिक सचिव ने ग्रामीणों को पशुओं के प्रति करुणा और दया भाव रखने के लिए प्रेरित किया साथ ही पशु क्रूरता से संबंधित कानूनों की जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश पीड़ित क्षतिपूतिर् योजना 2014, पीसीपीएनडीटी तथा नालसा द्वारा नशा पीड़ितों को दी जाने वाली विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन योजना 2015 के बारे में बताया तथा निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने के बारे में भी जानकारी दी गई। बताया कि पति-पत्नी, जिनके मध्य किन्ही भी कारणों से मनभेद या मतभेद हो वह न्यायालय परिसर में संचालित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में मात्र एक प्राथर्ना पत्र देकर अपने दांपत्य विवाद को न्यायालय द्वारा विधि संगत तरीके से निस्तारित करा सकते हैं। प्राथर्ना पत्र के साथ दोनों पक्षों के नाम, पता, फोन नंबर, विवाद का संक्षिप्त विवरण, फोटोग्राफ्स व पहचान पत्र देना होगा। जिसके बाद समाधान के लिए प्राथर्ना पत्र अग्रिम कायर्वाही के लिए संबंधित न्यायिक पीठ को भेज दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को बाल विवाह के दुष्प्रभावों के बारे में भी बताया। उन्होंने वैकल्पिक विवाद समाधान के बारे में बताया कि इह प्रक्रिया विवाद को शीघ्रता और सौहादर््र पूणर् तरीके से सुलझाने के लिए अपनाए जाने वाले सवोर्त्तम तरीकों में से एक माना गया है।
इस मौके पर प्रधान शकुंतला देवी, ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, पंचायत मित्र रामविलास, आंगनबाड़ी कायर्कत्री, आशा कायर्कत्री बिसानिया, पंचायत सहायक शोभा देवी व शिवम शमार् सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक
#जिलाधिकारीजालौन #जिलाअधिकारीचित्रकूट
#dmjalaun #dmchitrkut