पहली बरसात से लोगों भीषण गर्मी में राहत की सांस ली।।
रामपुरा( जालौन) भीषण गर्मी के मौसम में पहली बरसात ने लोगों के चहरे पर मुस्कान बिखेर दी। तेज बरसात से वातावरण में ठंडक हो गई हैं।
गर्मी के मौसम में जहाँ तापमान 48 डिग्री के पार पहुँच गया था। आम जनता व पशु पक्षियों का निकलना मुश्किल हो रहा था। वही गुरुवार को घने बादलों व मूसलाधार बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली हैं। मानसून के दस्तक देने से किसानों के चहरे भी खिल उठे हैं। तेज बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत पहुँची हैं। वही तेज बरसात के बाद बिजली भी गुल हो गई हैं। वही राजेश, कमलेश, अशोक, खुर्शीद, इकरार आदि लोगो ने कहा कि गर्मी से तो कुछ हद तक राहत मिली हैं। लेकिन बरसात के बाद बिजली का गुल रहना चिन्ता का विषय हैं। बिजली न आने से ग्रामीण क्षेत्र में लोगो का रात में घर से निकलना मुश्किल का सबब बन सकता
हैं।#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi