पाखंड, अंधविश्वास व मृत्यु भोज जैसे कार्य समाज में फैले अभिशाप हैं नीरज पटेल
पिता की त्रियोदशी की वजाय कैंसर जैसे घातक रोग के प्रति किया जागरूक
उरई(जालौन) उरई के झाँसी रोड स्थित रघुवीर धाम में नैशनल जनमत के संपादक पत्रकार नीरज भाई पटेल ने अपने पिता के देहावसान पर त्रियोदशी का बहिष्कार करते हुये एक नया उदाहरण पेश करते हुये जागरूकता आयोजन किया। जिसमें पीजीआई चंडीगढ़, लखनऊ, और एम्स के डाक्टर्स द्वारा निशुल्क कैंसर अवेयरनेस शिविर एवं 200 बच्चों कों शैक्षिक सामग्री वितरण निशुल्क रक्तदान शिविर कार्यक्रम किया गया। जिसमें 23 लोगों नें शिविर में रक्तदान किया। जिसमें शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की देखभाल के प्रति गंभीर होकर जांच करवाई, और करीब 200 बच्चों को बैग, कॉपी, पेंसिल आदि वितरित की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद और पूर्व मंत्री शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य सहित तमाम लोगो का आगमन हुआ। कार्यक्रम में राजकीय मेडिकल कॉलेज व राजकीय अस्पताल के रक्तदान यूनिट टीम मौजूद रही और लगभग 23 लोगों ने रक्तदान किया । तो 200 स्कूल बैग और शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण भी किया गया। इस मौके
पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, माधौगढ़ से विधायक मूलचंद निरंजन, एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन, भारतीय किसान यूनियन के नेता बलराम लंबरदार, भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन, पुष्पेंद्र सिंह सेंगर, प्रलुव्य निरंजन, qqआदि मंचासीन रहे। इस दौरान टीम बदलाव के सदस्यों में अतुल अहिरवार, महेंद्र भाटिया प्रवेश निरंजन, आलोक निरंजन,रविन्द्र कुमार, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदीप महतवानी, रविंद्र गौतम,राहुल अलाईपुरा, श्रवण कुमार, प्रदीप निरंजन, अजय कुमार, कपिल गुमावली, रिंकू नेता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
पिता की याद में फ्रीजर किया समर्पित
वरिष्ठ पत्रकार नीरज पटेल ने पिता की आदरांजलि सभा में एक शव रखने का फ्रीजर समर्पित किया , जिससे लोगों को अपने दिवंगत हुए परिजन को फ्रीजर में रखकर दूर दराज से आने वाले सदस्यों के इंतजार में सफलता मिलेगी उन्होंने यह फ्रीजर आम जनमानस को समर्पित किया यह फ्रीजर उरई के रघुवीर धाम में स्थित रहेगा, जिसे जरूरत हो वह संपर्क करके ले जा सकता है। फ्रीजर समर्पण के दौरान नगीना सांसद चन्द्र शेखर आजाद और स्वामी प्रसाद मौर्य मौजूद रहे।
एमएलसी प्रतिनिधि ने शव वाहन समपर्ण की घोषणा की
एमएलसी प्रतिनिधि आरपी सिंह ने शव वाहन की घोषणा की। उन्होंने जल्द ही सीडीओ और सीएमओ से पत्राचार कर कार्यवाही के लिए कहा।