पिता की 16 वी पुण्य स्मृति में समाजसेवी बेटे ने गरीब असहायों को उढ़ाये कंबल ।।
माधौगढ़ (जालौन) :- हाड़ कपाती सर्दी का ख्याल रखते हुए बुढ़नपुरा के समाजसेवी पत्रकार अजीत उपाध्याय ने गरीब असहयों के लिए कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे उन्होंने 70 गरीबो को कंबल वितरित किये।
पिता की 16 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर समाजसेवी अजीत उपाध्याय पत्रकार ने कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व में कमिश्नर रहे शंभू दयाल अहिरवार एवं मुख्य अथिति खंड विकास अधिकारी रमेश्चंद्र शर्मा सहित महेश सिंह राजावत , नगर अध्यक्ष राघवेंद्र व्यास , आशुतोष दुवे, शालिग राम पाण्डेय उपस्थित रहे। अजीत बताते है कि पिता पंडित दीनदयाल उपाध्याय का स्वर्गवास 2007 में हो गया था वह पूर्व प्रधान भी रहे उनका नाता समाज के प्रति पहले से ही जनसेवा का रहा समाज के लिए आगे रहकर उन्होंने कई कार्य किये समाज के नजरिये को लेकर उनका पहला मकसद यही रहता था कि गरीब की मदद उन्ही के करकमलों को याद में रखकर हम इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करते है इस बार उनकी 16 वीं पुण्यतिथि पर 70 गरीबों को कंबल वितरित किये है जोकि वास्तविकता में असहाय परिवार से भी आते है दिसंबर माह की सर्दी हाड़ कपाने वाली होती है इसमे उन गरीबो की मदद कर कुछ पल खुशी का अहसास हुआ है। इसमे पिता जी की आत्मा को शांति मिलेगी। इस अवसर पर शंभू दयाल अहिरवार ने कहा कि पिता की पुण्यस्मृति में आज बेटे ने जो पुनीत कार्य किया है वह बहुत ही सराहनीय है खंड विकास अधिकारी माधौगढ़ रमेश्चंद्र शर्मा ने कहा कि पिता की पुण्यतिथि पर समाजसेवी बेटे ने पुनीत कार्य किया है यह हर्ष का विषय है कि गरीब असहायों की मदद कर उन्होंने एक प्रेणा बनने का भी कार्य किया है यह बहुत कम होता है कि कोई पिता स्मृति को याद में रखकर गरीबो के हित में सोचे तो वहीं पर उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम वह लगातार 16 वर्षो से करते आ रहे है। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष माधौगढ़ राघवेंद्र व्यास ने शुभकामनायें देते हुए कहा कि वह इस प्रकार समाज में सेवा की भावना आगे रखकर गरीव के हित में कार्य करते रहे यही हम सभी कामना करते है। इस अवसर पर कौशलेन्द्र सिंह , दीपक राजावत , राहुल शर्मा , भूरे पाठक , ऋषि राणा , विजय राजावत , अमित बादल , शत्रुघन सिंह , कोमल मिहौनी, सतेंद्र भदौरिया, सेंगर , भरत भदौरिया , आशू राजावत , फाइटर , शिवम द्विवेदी , आदि रहे।