Homeजालौनपीएम नरेंद्र मोदी ने अनुसूचित जाति छात्रों के लिए जारी की छात्रवृत्ति

पीएम नरेंद्र मोदी ने अनुसूचित जाति छात्रों के लिए जारी की छात्रवृत्ति

पीएम नरेंद्र मोदी ने अनुसूचित जाति छात्रों के लिए जारी की छात्रवृत्ति

59 करोड़ का बजट देकर साकार किया सबका साथ सबका विकास का नारा-मनीषा अनुरागी

उरई (जालौन) आज भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान राठ जनपद हमीरपुर की विधायिका मनीषा अनुरागी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति के 59 करोड़ रुपये का बजट देकर सबका साथ सबका विकास एवं विश्वास के साथ युवाओं के प्रोत्साहन परिकल्पना को साकार किये जाने का काम किया है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने अगले पांच वर्षो पांच करोड़ से अधिक अनुसूचित जाति के छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए अनुसूचित जाति से सम्बंधित छात्रों के लिए मैट्रिकोतर छात्रवृत्ति (पीएमएस-एससी) की केन्द्रीय प्रायोजित स्कीम बड़े और रूपांतरात्मक परिवर्तनों के साथ अनुमोदित की है ताकि वे अपने उच्चतर शिक्षा को सफलता पूर्वक पूरा कर सकें। पत्रकार वार्ता के दौरान प्रमुख रूप से भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शक्ति गहोई, जिला उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, जिला मंत्री सलिल कांत श्रीवास, जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र विक्रम सिंह, रामअनुग्रह सिंह राजावत, विवेक कुशवाहा, अगनिवेश चतुर्वेदी, रविन्द्र प्रताप, वीरप्रताप जादौन, मनोज यादव, भूपेन्द्र प्रताप सिंह सहित आदि भाजपा नेता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular