पीड़ित किसान मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड सहायता योजना में करें ऑनलाइन आवेदन
कालपी(जालौन) पिछले दो सप्ताह के दौरान कालपी तहसील क्षेत्र के अलग-अलग ग्रामों में फसलों में अग्निकांड की घटनाओं के कारण पीड़ित किसानों की मदद के लिए प्रशासन के द्वारा योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया है।
उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल ने बताया कि पिछले दिनों मसगायां, दादूपुर, सरसेला, उदनपुर, मैनूपुर, मड़ैया आदि ग्रामों में खेतों में आग लगने की घटनाएं प्रकाश में आई थी। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामों में खेतों की फसलों को नुकसान पहुंचा है, उनको शासकीय राहत पहुंचाने के लिए योजनाओं के बारे में राजस्व कर्मचारी प्रभावित किसानों को जागरूक करेंगे। उपजिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश मंडी परिषद की ओर से मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड सहायता योजना संचालित हो रही है। जिन कृषकों की फसलें अग्निकांड में जली है, उक्त प्रभावित किसानों को योजना में शामिल होने के लिए आवेदन करना होगा। मुख्यमंत्री खेत खलियान अग्निकांड सहायता योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। पीड़ित किसानों को उक्त योजना के तहत जली हुई फसल के लिए आर्थिक मदद मंडी समिति के माध्यम से किसानो को दी जाएगी।