पुराना कच्चा घर गिरने से सात वर्षीय बालक की मौत।।
रामपुरा (जालौन):- दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत निनावली में पुराना कच्चा घर गिरने से करीब सात वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरव पुत्र जितेंद्र कुमार निवासी निनावली अपने कच्चे घर में सोया हुआ था बुधवार की रात्रि व गुरुवार की सुबह बारिश होने के कारण कच्चा घर गिर गया जिसमे दबकर गौरव की मृत्यु हो गई।घर के मलबे में दबने से घर वालो में चीख पुकार मच गई।चीख पुकार की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर घर के मलबे में दबे गौरव को निकाला ग्रामीणों द्वारा गौरव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा लाया गया जहा डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।ग्रामीणों ने बताया मृतक गौरव के पिता ग्वालियर रहकर सब्जी बेचकर परिवार का भरण पोषण करते है।जितेंद्र के दो पुत्र है जिनमे गौरव बड़ा व कौरव है। गौरव की मृत्यु को सूचना गांव में आग की तरह फैल गई गांव में गम का माहौल व्याप्त है।मृतक के पिता को सूचना दे दी गई है वह ग्वालियर से घर वापस आ रहे है।
उक्त घटना के बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शशिभूषण ने बताया की निनावली निवासी जितेद्र के पुत्र गौरव की मृत्यु की सूचना कच्चे मकान के मलबे में दबकर हुई है। मृतक बालक का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।