पुलिस अधीक्षक ईरज राजा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस तहसील

उरई (जालौन) उरई में आमजन की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना गया और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिए गए। संपूर्ण समाधान दिवस में 42 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 2 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि शेष शिकायतों को गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आमजन की शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में है इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए उन्होंने कहा कि अधिकारी स्वयं प्रकरणों को देखें वह मौके पर जाकर समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराएं।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा, परियोजना निदेशक डॉ शिवाकांत द्विवेदी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।