पुलिस अधीक्षक का ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आभार व्यक्त किया

0
63

पुलिस अधीक्षक का ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आभार व्यक्त किया

 

 

उरई (जालौन) ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने जनपद जालौन के तेजतर्रार बेहद ईमानदार और अपने न्याय प्रिय आदेशों के लिए पहेचाने जाने वाले पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने पत्रकारों के हित में फैसला लेते हुए अब हर महीने के तीसरे शुक्रवार को थाने स्तर पर मीटिंग रखने का जो फैसला लिया। वह काफी सराहनीय और उत्तर प्रदेश में पहला फैसला माने जाने पर सभी पदाधिकारियों ने उनसे मिलकर इस फैसले के लिए उनका आभार व्यक्त किया। बताते चलें कुछ दिनों पूर्व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी और जिला अध्यक्ष शालिगराम पांडेय द्वारा यह मांग की गई थी कि सारे थाने स्तर पर हर महीने पत्रकारों की मीटिंग बुलाई जाए। जिससे पत्रकारों और प्रशासन के बीच सारी गलतफहमियां दूर होकर नज़दीकियां आएंगी। साथ ही क्षेत्र में जो समस्या उत्पन्न होगी। वह थाने स्तर पर रखकर उनका अंत किया जा सके। इस मांग को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सभी थानों के सदस्यों के साथ पदाधिकारियों की लिस्ट मांगी थी। कुछ दिनों के उपरांत पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह द्वारा यह आदेश दिया गया कि अब हर महीने के तीसरे शुक्रवार को थानेदार की अध्यक्षता में मीटिंग होगी। जिसमें पत्रकार अपने क्षेत्र की सारी समस्या रख सकते हैं। पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त करते वक्त सभी थानों के पत्रकारों के साथ जिला अध्यक्ष शालिगराम पांडेय और प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी मौजूद रहे।