पुलिस अधीक्षक ने किया थाने पर पहुँचकर औचक निरीक्षण।।
रामपुरा:- जनपद जालौन के तेज तर्राक पुलिस अधीक्षक डॉ इराज राजा ने शनिवार को थाना रामपुरा पहुँचकर किया औचक निरीक्षण।
पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली माधौगढ़ से समाधान दिवस से थाना रामपुरा पहुँचकर थाने की व्यवस्था देखी। कम समय मे पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण से क्षेत्र की कानून व्यवस्था की जानकारी माँगी। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के रजिस्टर जांचे तथा थाना स्टॉफ के साथ बैठक कर लंबित बिबेचनाओ को जल्द निस्तारण करने की बात कही। पुलिस अधीक्षक ने कड़े शब्दों में थाना स्टॉफ से कहा कि थाने पर आने वाले पीड़ितों से मानवीय व्यवहार करते हुए उनकी समस्या को सुने व त्वरित उनका निस्तारण भी करे। पीड़ित अपनी शिकायत लेकर जिला मुख्यालय तक न पहुँचे।
औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण के साथ थाना स्टॉफ मौजूद रहा।