Homeचित्रकूट ( बुन्देलखण्ड)पुलिस अधीक्षक ने थाना पहाडी का औचक निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

पुलिस अधीक्षक ने थाना पहाडी का औचक निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

पुलिस अधीक्षक ने थाना पहाडी का औचक निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

चित्रकूट – पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा थाना पहाड़ी का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत थाना पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क को चैक एवं महिला हेल्पडेस्क में उपलब्ध रजिस्टर को चेक किया गया तथा महिला हेल्प डेस्क में नियुक्त महिला कर्मी को निर्देशित किया गया कि महिला शिकायतकर्ता का मोबाइल नम्बर रजिस्टर में अवश्य अंकित करें, जिससे पीडिता से वार्ता कर उसकी शिकायत के निस्तारण के सम्बन्ध में जानकारी ली जा सके।
एसपी द्वारा थाना कार्यालय का निरीक्षण कर अपराध रजिस्टर, चुनाव रजिस्टर, आर्डर बुक न्यायालय, आर्डर बुक पुलिस, आकस्मिक निरीक्षण रजिस्टर का आवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। एसपी द्वारा थाना पहाड़ी में प्रचलित विवेचनाओं की स्थिति का जायजा लिया गया एवं विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण हेतु विवचकों को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा थाना परिसर, बैरिक,भोजनालय एवं शौचालय का निरीक्षण किया गया एवं थाना व परिसर की साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी रामाश्रय यादव एवं पीआरओ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular