पुलिस विभाग द्वारा डकोर,गोहन,कैलिया थाना क्षेत्र के दो राइफल, एक रिवाल्वर का लाइसेंस रद्द,व एक शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की गई सीज
उरई(जालौन)जनपद जालौन पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट के उल्लंघन करने वाले 03 व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण की पुलिस विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि ग्राम कुसमिलिया थाना डकोर निवासी वासुदेव पांचाल पुत्र देशपति द्वारा अपनी ससुराल जाकर पत्नी व ससुरालियों को धमकाने के आरोप में 315 बोर राइफल का शस्त्र लाइसेंस रद्द की कार्यवाही की गई,ग्राम दादनपुर थाना गोहन निवासी अजीत सिंह पुत्र अमोल सिंह का अपराधिक प्रवृत्ति होने व शस्त्र का दुरुपयोग करने के मामले में 32 बोर रिबाल्वर का शस्त्र लाइसेंस रद्द करने की कार्यवाही की गई,ग्राम बंधौली थाना डकोर निवासी हुकुम सिंह यादव पुत्र शिवसिंह यादव द्वारा 315 बोर राइफल से शराब के नशे में अगस्त माह 2024 में कार्यवाही की गयी एवं ग्राम किशुनपुरा थाना कैलिया निवासी जाहर सिंह पुत्र रामकिशुन शराब तस्कर द्वारा शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल डीलक्स को जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी ।