पुलिस व पत्रकारों के बीच सद्भावना बैठक संपन्न
रामपुरा (जालौन) रामपुरा थाना पुलिस व क्षेत्रीय पत्रकारों के बीच परिचय तथा सद्भावना बैठक संपन्न हुई।
रामपुरा थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार के आवाहन पर क्षेत्रीय पत्रकारों एवं थाना पुलिस के बीच परिचय तथा सद्भावना बैठक संपन्न हुई, इस अवसर पर थानाध्यक्ष रामपुरा योगेंद्र कुमार ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में राष्ट्र सेवा करते हुए दर्पण की तरह सच्चाई दिखाने वाले निर्भीक एवं निष्पक्ष जनसेवी होते हैं । देश के अनेक प्रकरण पत्रकारों की निष्पक्ष लिखने के कारण उजागर हुए हैं । पुलिस का कर्तव्य भी समाज में शांति बनाए रखते हुए कानून व्यवस्था सुदृढ करना होता है एवं पत्रकारों की मंशा भी असामाजिकता पर नियंत्रण एवं राष्ट्रीय व सामाजिक समरसता सर्वोपर होती हैं। रामपुरा एवं आसपास क्षेत्र में कोई अपराध न हो और यदि कोई घटना घटित हो जाए तो पुलिस पत्रकारों से सहयोग की अपेक्षा करती है । थानाध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि हमारे रहते पत्रकारों के सम्मान को कोई आंच नहीं आने दी जाएगी । इस अवसर पर वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह, उप निरीक्षक हर्षवर्धन त्रिपाठी , उप निरीक्षक शिवम सिंह सेंगर, वरिष्ठ पत्रकार विजय द्विवेदी,अमित पुरवार ‘पिंकी’ , वरिष्ठ पत्रकार डॉ आरके मिश्रा ,अंजनी कुमार सोनी ,अमन नारायण अवस्थी ,योगेंद्र त्रिपाठी ,सुखलाल वर्मा ,अनूप कुमार राठौर ,सौरभकुमार ,जगमोहन , कप्तान सिंह राजावत, राकेश कुमार, नरेन्द्र सिंघानिया आदि पत्रकार मौजूद रहे।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone