पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय चौधरी व बच्चू महाराज की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर में वृहद वृक्षारोपण कराने हेतु बधाई गई रूप रेखा
उरई(जालौन) नगर पालिका परिषद उरई की अध्यक्षा श्रीमती गिरजा देवी के प्रतिनिधि एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय चौधरी एवं बच्चू महाराज की अध्यक्षता में वृक्षारोपण को लेकर बैठक संपन्न हुई। जिसमें शहर के शहीद भगतसिंह चौराहे से लेकररेलवे स्टेशन उरई के रोड के राइट साइड में पौधे लगाने के लिए जगह का निरीक्षण किया गया एवं जगह भी निश्चित की गई।इन जगहों पर जल्द ही वृक्षारोपण करवाये जाने कीरणनीति भी बनाई गयी। इस बैठक में अपनी टीम के धर्म गुरु कैप्टन शत्रुघन सिंह एवं कैप्टन संतोष कुमार रैकवार शामिल रहे।जिन्होंने भी अपने-अपने वृक्षारोपण कराये जाने को लेकर सुझाव रखे।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone