पूर्व मंत्री स्व दादा बाबूराम एम कॉम की नौवी पुण्यतिथि के अवसर निशुल्क स्वास्थ शिविर एवं श्रद्धांजलि का हुआ आयोजन
उरई(जालौन) भारतीय जनता पार्टी बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार स्व दादा बाबूराम एम कॉम की नौवी पुण्यतिथि के अवसर पर आज वृद्धाश्रम राठ रोड उरई में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया। स्व बाबूराम दादा के जीवन चरित्र के विषय में आए हुए सभी स्नेहीजनों ने विस्तृत से बताया ओर कहा कि दादा जैसा इस बुंदेलखंड क्षेत्र में कोई नेता नहीं था। अवध शर्मा बब्बा उनके स्मरण को याद कर कुछ समय के लिए भावुक भी हो गए। उन्होंने कहा बस उनकी यादें रह गई हैं हम सभी के दिलों में कार्यक्रम संयोजक राकेश गुप्ता सह संयोजक व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ओर अमित गुप्ता ने वृद्धाश्रम में उपस्थित सभी वृद्धजनों ओर स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित डॉक्टरों को अंगवस्त्र पहनाकर पुण्यतिथि को यादगार बनाया। आयोजक मंडल ने आए हुए सभी बंधुओ को घंटाघर उरई स्थित प्राचीन लक्ष्मीनारायण की फोटो को स्मृति के रूप में भेट की। इस अवसर पर स्व बाबूराम दादा के पुत्र राकेश गुप्ता, बृजभूषण सिंह मुन्नू, अवध शर्मा बब्बा,अनिल बहुगुणा, बृजकिशोर गुप्ता,शरद शर्मा, अशोक राठौर डॉक्टर सी पी गुप्ता,अखिलेश रूसिया,गिरीश चतुर्वेदी, लक्ष्मण दास बाबानी,संजीव सिपोलिया, आकाश गहोई,कन्हैया गुप्ता, बलवीर सोनी, उदय करण प्रजापति,धर्मेंद्र कुलश्रेष्ठ, प्रदीप गुप्ता कैप्टन अखिलेश नगाइच, राकेश अग्रवाल,श्री मती निशा राजपूत,श्री मती रंजना अग्रवाल, श्री मती शांति गुप्ता, श्री मती गंगा,श्री मती पूजा गुप्ता,श्री मती संगीता पाठक, श्री मती गोरा गुप्ता, विशाल कनकने, देवेंद्र यादव,संजय विजपुरिया, निलय गुप्ता, रोहित गुप्ता एवं अन्य गणमान्य नागरिक गण इष्ट मित्र शुभचिंतक गण उपस्थित रहें।